Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

 मालहन में निकाला गया मोहम्मदी जुलूस

मालहन में निकाला गया मोहम्मदी जुलूस*

 

*जुलूस में शामिल हुए मालहन मुखिया जतरु कुमार मुंडा*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस, ईद-ए-मिलादुन्नबी पर रविवार को मालहन गांव में मोहम्मदी जुलूस निकाला गया,जहां मिलाद पढ़ा गया, देश व इलाके की अमन शांति के लिए दुआएं मांगी गई।

जुलूस में मालहन पंचायत के मुखिया जतरु कुमार मुंडा भी शामिल हुए जतरु मुंडा ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया में शांति और भाईचारे की सीख दी उनके नक्शे कदम व नेक राह पर चलने की अपील करते हुए कहा कि सभी से मिल जुलकर भाईचारे के साथ रहने की सीख देता है इस्लाम, अमन और मुहब्बत हमेशा कायम रहे इसका ख्याल हमेशा रखा जाना चाहिए, पूरी दुनिया में इस्लाम अमन, सलामती, मुहब्बत व समाजसेवा से फैला है,उन्होंने मुल्क में अमन और भाईचारा कायम रखने की लोगों से अपील की।इस अवसर पर अबुल अंसारी, सत्तार अंसारीपेश की मिशाल

Related Post