Sat. Jul 27th, 2024

जुलूस-ए-मोहम्मदी पर लगे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 50 मुस्लिम रक्तदाताओं ने किया रक्तदान ।पेश की मिशाल

जूलूस -ए-मोहम्मदी पर लगे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 50 मुस्लिम रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।पेश की मिशाल

 

इन रक्तवीरों ने किया रक्तदान

 

जिन रक्तदाताओं ने अपना लहू दिया, उनमें अमजद खान, मुस्ताक, इमरान अंसारी, मो. शहनबाज हुसैन, नईमुल अंसारी, शहनबाज अंसारी, मो. अकबर, सरफराज अंसारी, मकबूल अंसारी, इमरान अंसारी, इम्तियाज अंसारी, समीर आलम, एजाजुल अंसारी, आमिर अंसारी, ताज अंसारी, शाहिद रजा, मंजूर अंसारी, शाहिद अंसारी, रूस्तम अंसारी, इस्तेयाक अंसारी, शरीफ परवेज, जिशान रजा, मंजर हुसैन, मजीद खान, शकील अंसारी, मो. मुस्ताक अंसारी, अबु हसन अंसारी, अशफाक आलम, मो. तंजीब, एजाज हुसैन, अब्दुल रशीद, इमदाद आलम, अजमेरी अंसारी, चिंटू अंसारी, प्रिंस आलम, शोएब अहमद, तौकिर आलम, शमशाद आलम, पप्पू आलम, आफताब खुश्तर, रोकशाना खातून, सद्दाम अंसारी, मो. दानिश समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी रक्तदाताओं को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

 

इनकी भूमिका रही सराहनीय

 

शिविर को सफल बनाने में कमेटी के मो. रिजवान, मो. शमशाद आलम, हसन मंजर, मो. मोबिन, मो. खुश्तर, मो. आफताब, मो. अजमेरी, मो. इम्तियाज के अलावा लैब तकनीशियन विनय कुमार, चन्दन कुमार, जी.एन.एम. सुमन रेखा सांगा, सुरेन्द्र बड़ाईक समेत वॉलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी।

 

वॉलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने जताया आभार

 

इधर, वॉलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के अध्यक्ष अनुरोध कुमार बाग, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, सचिव विकास कांत पाठक, संयोजक श्याम अग्रवाल, सह संयोजक कुमार नवनीत समेत अन्य सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।

 

रोकशाना ने किया जीवन का पहला रक्तदान

 

शिविर में अपने जीवन का पहला रक्त दान करने पहुंची रक्त वीरांगना रोकशाना खातून पति मो. शकील ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए हर व्यक्ति को दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने जरूरतमंदों के कल्याण हेतु समाज की महिलाओं एवं पुरूषों से रक्त दान में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की

Related Post