*पहाड़पुरी जानेवाली सड़क में जगह जगह कई गड्ढे, दे रहा है दुर्घटना को निमंत्रण
लातेहार दीपक मिश्रा की रिपोर्ट
लातेहार:- जिला मुख्यालय के पानी टंकी मोड़ से पहाड़पुरी तक जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हो गयी है। सड़क में जगह-जगह पर गड्ढे होने के कारण लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क में कीचड़ और फिसलन हो गया है। जिसकी वजह से आये दिन दोपहिया वाहन वाले अंसतुलित होकर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। बीते दिनों ही फिसलन सड़क होने के कारण एक स्कूटी सवार महिला गिर गयी थी जिससे उसे काफी गंभीर चोटें आयी थी। स्थानीय लोगों ने विभाग से सड़क मरम्मत कराने की मांग की बता दें कि यह सड़क जिला मुख्यालय से पांडेयूपरा समेत कई गांवों को जोड़ती है ऐसे में सड़क की स्थिति बदतर होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने के बाद आज तक इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है। सड़क पर बोल्डर और मोरम निकल निकल आये है जो बरसात में कीचड़ और फिसलन से भरा हुआ है यह सड़क किसी बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है। स्थानीय लोगों ने उपायुक्त और संबंधित विभाग से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है हालांकि अभी तक विभाग ने कोई पहल नहीं की है।