विकास कार्य को लेकर मुखिया के साथ बैठक

*विकास कार्य को लेकर मुखिया के साथ बैठक*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा प्रखंड कार्यालय में विकास कार्य को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने पंचायत के सभी मुखिया को विकास को लेकर एक बैठक आयोजित कि गई बैठक में बीडीओ विजय कुमार ने सभी पंचायत प्रतिनिधि को बतलाया कि पूर्व के जो भी कार्य चल रहे हैं उसको जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करें अगर कोई काम है वर्क आर्डर में चल रहा है और आप मुखिया गण उस पर ध्यान नहीं देते हैं तो अगर कोई वर्क आर्डर लेकर कोर्ट चल जाता है तो आपकी जवाबदेही होगी वही नए काम को भी कैसे करना है। उसको भी विशेष रूप में बतलाया वही नया आवास कुछ दिन में आने वाले हैं उसको भी जरूरतमंदों के बीच आप लोग चिन्हित कर देने का काम करेंगे उसके साथ मनरेगा ,कृषि, जेएसएलपीएस के कई कार्य हैं जिससे पंचायत में बैठक कर जनता को सरकार के काम को बतलाए और ज्यादा से ज्यादा जनता को लाभ देने का काम करें जिससे काम करने में सहूलियत होगी मनरेगा से अगर कोई कूप निर्माण हुआ है तो कृषि विभाग से उसको पटवन की व्यवस्था करने के बारे में बताएं कई ऐसे काम है जो सरकार अनुदान में दे रही है उसको जनता को विशेष रुप से दिलाने का काम करें बीज किसी को जरूरत है तो बीज भी दिलाने का काम करें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है तो संबंधित विभाग के लोगों से बात कर उन लोगों को मुहैया कराने का काम करें वही वीडियो विजय कुमार ने सभी योजनाओं को लेकर बारी-बारी से बतलाया और नए काम जो आने वाले हैं उस पर भी बतलाए और कहा कि चिन्हित कर जरूरतमंदों को रखें जब सरकार के यहां से नई योजना की स्वीकृति मिलती है तो वैसे लोग को दिया जाएगा। वही बैठक में मुखिया लोगो ने कहा कि पंचायत सेवक लोग हम लोगो किसी भी कार्य के बारे में नही बतलाते है और पंचायत सचिवालय में भी रोज नही आते है। तब श्री कुमार ने कहा कि अगर पंचायत सेवक नही आते है। तो बीडीओ को लिखित आवेदन मिखिया लोग देने का काम करे। बैठक में जमीरा पंचायत के मुखिया दुर्गावती देवी सेरक मुखिया अनीता भगत अलोदिया पंचायत की मुखिया फुल जंसिया टोप्पो पंचायत के मुखिया बीफाई मुंडा बारी मुखिया सुस्मिता कुमारी समेत कई लोग बैठक में मौजूद थे।