Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

चापानल के हेड खराब होने से परेशान ग्रामीण

*चापानल के हेड खराब होने से परेशान ग्रामीण *

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहर के एक मात्र +2 उच्च विद्यालय के चहारदीवारी बगल में स्थित चापानल वर्षों से छात्र छात्राओं के साथ आम नागरिकों को अपने अनमोल जल से सबका प्यास बुझाने का कार्य कर रहा है ।

आज यह चापानल अपने अस्तित्व विहीन होने के कगार पर आ पहुंचा है। चापानल का बाहरी हिस्सा वर्तमान समय में जंक लगने के कारण जर्जर अवस्था में पहुंच गया है।

 

चापानल के नजदीक के रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने कई बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चंदवा को सूचित कर चुके हैं कि चापानल का बाहरी कवर में जंक के लगने से कवर खत्म हो चुका है जिससे अंदर पानी में गन्दगी के गिरने की संभावना हमेशा बना रहता है,कभी भी गंदगी के पाईप अंदर गिरने से सारा जल खराब हो सकता है ।

शिकायत पर विभाग के इंजीनिय सुनील कुमार ने कहा कि फंड सप्लाई नही होने के कारण उसकी मर्मति नही की जा रही है।

Related Post