व्रजपात से एक की मौत ।चंदवा

व्रजपात से एक की मौत

 

चंदवा चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के निवासी प्रभात लकडा के पुत्र कमल लकड़ा की व्रजपात का झटका लगा परिजनों ने बतलाया कि कमल खेत मे बैल चराने का काम कर रहा था। उसी क्रम में वर्षा होने लगी तभी कमल पेड़ के नीचे खड़ा हो गया कुछ ही क्षण में पेड़ पर ही व्रज पात हो गई। बच्चा कमल पेड़ के नीचे खड़ा था। वह भी व्रज के घात के चपेट में आ गया और अचेत हो गया वही कुछ दूर में उसी के साथ गांव के लड़का यह देख परिजनों को बताया परिजन अचेत देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया परंतु डॉक्टरों ने कमल को देख मृत घोषित कर दिया इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कमल ख्रीस्त राजा विद्यालय का सातवी कक्षा का छात्र था।