Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

व्रजपात से एक की मौत

 

चंदवा चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के निवासी प्रभात लकडा के पुत्र कमल लकड़ा की व्रजपात का झटका लगा परिजनों ने बतलाया कि कमल खेत मे बैल चराने का काम कर रहा था। उसी क्रम में वर्षा होने लगी तभी कमल पेड़ के नीचे खड़ा हो गया कुछ ही क्षण में पेड़ पर ही व्रज पात हो गई। बच्चा कमल पेड़ के नीचे खड़ा था। वह भी व्रज के घात के चपेट में आ गया और अचेत हो गया वही कुछ दूर में उसी के साथ गांव के लड़का यह देख परिजनों को बताया परिजन अचेत देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया परंतु डॉक्टरों ने कमल को देख मृत घोषित कर दिया इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कमल ख्रीस्त राजा विद्यालय का सातवी कक्षा का छात्र था।

Related Post