Thu. Apr 25th, 2024

सीएचसी में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर झाविस ने उठाया सवाल 

सीएचसी में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर झाविस ने उठाया सवाल

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

*21 को भवन निर्माण विभाग का पुतला दहन किया जाएगा रवि डे*

 

चंदवा। चंदवा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर झारखंड विकास समिति ने सवाल उठाया है।झाविस के रवि कुमार डे ने बताया कि प्रखंड के डेढ़ लाख की आबादी वाला सीएचसी परिसर इन दिनों लूट का अड्डा बना हुआ है सीएचसी परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में संवेदक व जेई की मिली भगत से बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है निर्माण कार्य की गुणवत्ता निम्न स्तर की है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा।समिति के द्वारा इस बात की जानकारी कई बार अधिकारियों को दी गई लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया। श्री डे ने आगे कहा कि संवेदक और जेई, एई के कार्य से लूट देख कर समिति आगामी 21 सितंबर को सीएचसी परिसर में भवन निर्माण विभाग का पुतला दहन करेगी।अगर इसके बाद भी कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो मजबूरन समिति चरणबद्घ आंदोलन चलाने को बाध्य होगी पुतला दहन कार्यक्रम की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।गौरतलब हो कि सीएचसी परिसर में इन दिनों बाउंड्री निर्माण, पेबर ब्लॉक लगाने आदि का कार्य चल रहा है स्थानीय लोगों ने संवेदक के कार्य करने के तरीके पर भी नाराजगी जाहिर की है।

*पुराने भवन तोड़ने की कोई सरकारी प्रक्रिया नहीं की गई**

बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुराने भवन को भवन निर्माण विभाग के जेई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ नंद कुमार पांडे के मिलीभगत से बिना कोई सरकारी प्रक्रिया किए कंडम घोषित कर जेसीबी लगा कर तोड़ दिया गया उसके साथ ही भवन में लगे लोहे की खिड़की दरवाजे तथा कई क्विंटल छड़ भी कुछ तो भेज दिए गए और कुछ जनता के हवाले कर दिए गए इंजीनियर मोहम्मद नसीर ने बताया कि सरकारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तब ही भवन को तोड़ा गया है परंतु ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई देता है उसके साथ ही प्रभारी नंद कुमार पांडे से पूछा जाता है तो श्री पांडे ने कहा कि हमें कुछ भी पता नहीं है भवन विभाग के लोग से पूछा जाए हमें किसी प्रकार से कोई जानकारी नहीं है।

Related Post