Breaking
Mon. Jul 21st, 2025

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार जेजेएमपी समर्थकों को पकड़ा, 17 के विरुद्ध प्राथमिकी 

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार जेजेएमपी समर्थकों को पकड़ा, 17 के विरुद्ध प्राथमिकी

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

पेशरार गांव के पेचगड़ा जंगल में रविवार को पुलिस एवं जेजेएमपी (JJMP) के मुठभेड़ हुई थी

 

 

 

बालूमाथ : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के पेशरार गांव के पेचगड़ा जंगल में रविवार को पुलिस एवं जेजेएमपी (JJMP) के मुठभेड़ के बाद लातेहार पुलिस ने मौके से भाग रहे चार जेजेएमपी समर्थकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया।

लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजली अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन लातेहार थाना क्षेत्र के पेशरार गांव के आसपास कर रहे हैं। सूचना पाकर सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन एवं लातेहार थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया। इसी दौरान उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल से भागने के दौरान पुलिस ने दौड़ा कर चार जेजेएमपी समर्थकों को पकड़ा है।

इनमें बतात खुर्द निवासी गुमानी लोहरा , संजय गुप्ता, सकवार निवासी आमुन उरांव, और अम्बापवा निवासी सुनील उरांव शामिल हैं। इन्हे जेल भेज दिया है श्री गुप्ता ने आगे बताया कि इसके साथ ही लातेहार थाना में 17 जेजेएमपी उग्रवादियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा, लवलेश गंझू, सुशील उरांव, गणेश लोहरा, शिव सिंह, शिवराज सिंह, मुकेश राम, मिथुन लोहरा, रामदेव लोहरा, खुर्शीद अंसारी, कमलेश नायक, बबलू राम समेत अन्य उग्रवादी शामिल हैं।

ज्ञात हो कि रविवार को सदर थाना क्षेत्र के पेशरार गांव के पेचेगड़ा जंगल में लातेहार पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के बाद सर्च छापामारी के दौरान लातेहार थाना पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी। सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन व लातेहार थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम ने उग्रवादियों को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस से घिरता देख उग्रवादी पुलिस की और फायरिंग करने लगे और जंगल का फायदा उठाते हुए भाग गए।

इधर पुलिस की और से जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस की कार्रवाई से भागते उग्रवादी के पास से एक राइफल ,मैगजीन समेत कई सौ चक्र गोलियां, एक मोबाइल व अन्य तमाम सामग्री घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया है।इस अभियान में सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कनौजिया, डिप्टी कमांडेंट धर्मेन्द्र यादव, निरीक्षक उमेश यादव, लातेहार एसडीपीओ संतोष मिश्रा, लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार समेत भारी पुलिस बल इस अभियान में शामिल थे

Related Post