खेलकूद से होता है शारीरिक विकास- जगदीश गुरूरानी

खेलकूद से होता है शारीरिक विकास- जगदीश गुरूरानी

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आज परहाटोली कलस्टर अंतर्गत गठित तेजस्विनी क्लबों में अमृत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 

महुआडांड़ में झारखंड महिला विकास समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना का क्रियान्वयन ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया के सहयोग से आज महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत परहाटोली पंचायत में अमृत महोत्सव के अवसर पर आज परहाटोली खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस आयोजन में तेजस्विनी क्लब की किशोरियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तथा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, तथा 6 तेजस्विनी क्लब उनके बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता के अवसर पर तेजस्विनी परियोजना ज़ोन 2 से जगदीश गुरूरानी, प्रखंड संसाधन क्रियान्वयन इकाई से उत्तम कुमार गुप्ता,पंचयात सचिव निर्मला टोप्पो,रेखा किंडो, परहाटोली पंचायत के उपमुखिया शारदा देवी, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर रोमियो कुजूर, एवम सभी युवा उत्प्रेरक क्लब की किशोरिया एवं ग्रामीण उपस्थित थे।