Sat. Apr 20th, 2024

चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ की बैठक प्रोन्नति की मांग

*चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ की बैठक प्रोन्नति की मांग*

लातेहार:- झारखंड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ की जिला इकाई की रविवार को बैठक हुई। समाहरणालय परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने की जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के वर्ग चार से वर्ग तीन में प्रोन्नति की मांग की गयी है। संघ के द्वारा लगातार यह मांग उठायी जा रही है , लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है जिला अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र मांग पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में संघ की कमेटी का गठन व विस्तार करने का निर्णय लिया गया।उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष बहादुर तूरी ने कहा कि जब तक संघ की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है। वे आवाज उठाते रहेंगे जरूरत पड़ी तो आंदोलन तेज करेंगें बैठक में पप्पू कुमार , प्रमोद प्रसाद , अशोक कुमार , जगमोहन उरांव , राजकिशोर नगेसिया , अनुपम कुमार व विनोद खलखो समेत कई चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी शामिल थे।

Related Post