मौजूदा सरकार पत्रकारों के हितार्थ उठाए कदम : रौशन गुप्ता

मौजूदा सरकार पत्रकारों के हितार्थ उठाए कदम : रौशन गुप्ता

 

पत्रकार सुरक्षा कानून ,बीमा योजना, पेंशन योजना लागू करने की मांग तेज

चंदवा: मौजूदा सरकार को पत्रकारों के हितार्थ कदम उठाने चाहिए । पत्रकारों के हित में सरकार को जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून, बीमा योजना , निबंधन, पेंशन मानदेय पर विचार करते हुए हितकारी योजनाओं को पारित करना चाहिए। उक्त बातें ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन लातेहार के जिला अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने चंदवा के पथ निर्माण विभाग के सभागार में पत्रकारों के संबोधन में उक्त बातें कहीं उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का ध्यान पत्रकारों के हित में नहीं है । हमें अपने हक और अधिकार को लेकर आंदोलन को मजबूत करना होगा। इधर बैठक में पत्रकार मित्रों ने एक दूसरे से अनुभवों को साझा किया पत्रकारिता के दौरान होने वाली परेशानियों को भी साझा किया। जिस पर जिलाध्यक्ष ने साक्ष्य रखकर पत्रकारिता करने की बात कही। बैठक में चंदवा प्रखंड कमेटी तथा बालूमाथ प्रखंड कमेटी के जल्द विस्तार करने को चर्चा की गई। उक्त बैठक में मोहम्मद मुमताज, नरेंद्र कुमार, मुबारक आलम, टीपू खान, मोहम्मद शाहिद, बबलू खान, विवेक, राजेंद्र उरांव समेत अन्य पत्रकार शामिल रहे।