गांव वाला के आग्रह पर पोटका झामुमो विधायक संजीव सरदार ने अपनी निजी खर्चा से तत्काल चलने के लिए एनएच 220 के गड्ढे को फ्लाइस डलवा कर जेसीबी की माध्यम से मरम्मत करवाई

-पोटका प्रोखंड के हाता से उड़ीसा बॉर्डर तीरिंग गेट जाने वाली 220 सड़क का रोसून चोपा गांव के सामने बहुत ही खराब दयनीय स्थिति बनी हुई थी सड़क में बड़ा बड़ा गड्ढा हो जाने से इस जगह में रोज दुर्घटाना होना आम बात हो गई थी जिसको लेकर गांव वालों द्वारा इसकी खबर पोटका विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक संजीव सरदार को दी गई विधायक संजीव सरदार ने बात को ध्यान में रखते हुए  गांव वाला के आग्रह पर तत्काल सड़क को चलने लाइक बनाने के लिए शाम के अंधेरे में सपोर्ट में उपस्थित होकर अपनी निजी खर्चा से फ्लाइस डलवा कर जेसीबी के माध्यम से सड़क का मरम्मत करवाई उन्होंने बताया कि काफी दिनों से इस रास्ते को बिल्डर द्वारा लगभग 4 साल पहले बनाया गया है और लगभग इस 4 साल के दौरान हाता से हैसड़ा तक सड़क बनी है और हैसड़ा से 4 किलोमीटर उड़ीसा बॉर्डर तक बनना बाकी है यह सड़क भारत सरकार के एन एच के अधीन है जिसको लेकर भारत सरकार के संबंधित मंत्रि को पत्राचार किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द सड़क की काम संपूर्ण हो सके इस मौके पर पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो सुधीर सोरेन बबलू चौधरी सुनील महतो मुखिया सिमती सरदार विद्यासागर दास भुवनेश्वर सरदार शत्रुघ्न सरदार देव पालीत विशाल गुप्ता वीरेन पत्रों आदि उपस्थित रहे