Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

कुमारेस हाजरा के एसडीपी रक्तदान के साथ प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन का 300 बा एसडीपी रक्तदान संपन्न

 

जमशेदपुर ब्लड बैंक के आह्वान पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के नियमित रक्तदाता ” कुमारेस हाजरा ने अपना 31 बा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 71 बा स्वैच्छिक व सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया और इसी के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में ” 300 बां एसडीपी रक्तदान ” का आंकड़ा भी पूर्ण हो गया. रक्तदान के पश्चात कुमारेस हाजरा जी को जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रिता सिंह, अनुभवी तकनीशियन मनोज कुमार महतो, एवं धीरज कुमार. अंत में कुमारेस हाजरा जी के द्वारा किया गया अतुलनीय कार्य के चलते जिस तरह से उन्होंने अपने आपको समाज के लिए समर्पित किया, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड बैंक के एक आह्वान पर जीवनदाई बनकर उपस्थित रहते हैं उनका तहे दिल से आभार प्रकट किया गया.*

Related Post