Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

चटुआग मे मेडिकल टीम ने कैंप लगाकर 25 रोगियों इलाज किया परंतु चर्म रोगियों का समुचित इलाज नही हुआ

लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर मेडिकल कैम्प लगा

 

*चटुआग मे मेडिकल टीम ने कैंप लगाकर 25 रोगियों इलाज किया परंतु चर्म रोगियों का समुचित इलाज नही हुआ**

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने कामता पंचायत के ग्राम चटुआग के ननफुलिया और बेलवाही टोला में मेडिकल कैंप लगाकर 25 रोगियों का मलेरिया जांच आरडीके किट से की गई जिनमें सभी निगेटिव पाया गया, सभी को चेकअप कर आवश्यक दवाएं दे दी गई है,

जिन रोगियों की जांच की गई उनमें चांदनी देवी, तेतरी कुमारी, लक्ष्मणिया देवी, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, संगीता देवी, मुकेश लोहरा, सकिंदर गंझू, रुकमणी देवी, अनुष्का कुमारी, दीपक कुमार, रिंकू गंझू, मीना कुमारी, दिलमनिया देवी, मुनिया कुमारी, कार्तिक गंझु, केश्वर गंझू, अरविंद गंझु, पलिंजर गंझू, सुभाष गंझु, पेरटा गंझू, छोटू गंझु, एटी देवी, सरिता देवी, दशमी देवी, शामिल हैं, मेडिकल टीम में सीएचसी प्रभारी डॉ0 नंदकुमार पांडेय, कृष्णकांत एमटीएस, सहिया सोमरमनी देवी, देवकांत तिवारी बीटीटी, अस्पताल कर्मी धनेश्वर प्रसाद, सीताराम कुमार एमपीडब्ल्यू

सुरेंद्र कुजुर बीटीटी, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत शामिल थे,

गौरतलब हो कि मंगलवार को सूचना पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने अज्ञात रोग से पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर बिमारी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली थी,

उन्होंने बताया था कि सुभाष कुमार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परहैया टोला में पहली कक्षा का छात्र है, करीब अढाई माह से बच्चे का चेहरा मे चेचक का दाग है जो फैल रहा है, पहले फूंसी हुई इसके बाद बहुत तेज खुजली होती है, जहां खुजली होती है वहां सफेद होकर चेचक की तरह निशान हो जाती है, यह रोग धिरे धिरे पुरे शरीर में फैल रहा है,

इसी टोले के स्व0 राजकुमार गंझु के पुत्र अरविंद कुमार जो परहैया टोला स्कूल की तीसरी कक्षा का छात्र है भी इसी रोग के चपेट में है उन्हें भी स्क्रीन में चेचक समस्या है, उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा भी इस गांव में इस बिमारी समस्या से और भी कई लोग जूझ रहे हैं,

पंसस अयुब खान ने गांव में रोग की फैलाव को रोकने दुसरे व्यक्ति को यह रोग संक्रमित न हो इसके लिए इस बिमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को गांव में तत्काल शिविर लगाकर चर्म रोग से ग्रस्त लोगों को ईलाज के उपायुक्त महोदय भोर सिंह यादव से तत्काल गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग की थी।इधर शिविर लगने के बाद भी चर्म रोग से ग्रसित रोगियों का समुचित इलाज नही हुवा जिससे बच्चो के परिजन चिंतित है।

Related Post

You Missed