Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

आज कोबाली थाना परिसर में पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुनायक एवं डीएसपी चंद्रशेखर आजाद की उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता का आयोजन

 

आज कोवाली थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें पूर्वी सिंहभूम के बोरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश कुमार लुनायक डीएसपी चंद्रशेखर आजाद इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम उपस्थित हुए प्रेस वार्ता के दौरान बोरिय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी  देते हुए कहां की हाल ही के दिनों जमशेदपुर मैं मोटरसाइकिल चोरी के बढ़ती घटनाओं के उदभेदन एवं गिरोह का पर्दाफाश करने हेतु बोरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश कुमार लूनायक पूर्वी सिंहभूम के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया उक्त टीमों के द्वारा कोवाली थाना कांड सं0 39/2022 के अनुसंधान के क्रम में अभी0. विकास पात्र उर्फ तीक्कू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि24-7-2022 को बाजार कोबाली से मोटरसाइकिल चोरी किया था और बादी को बेच दिए थे विकास पात्रों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया है कि वे अन्य साथियों के साथ मिलकर डुमरिया मुसाबनी पोटका कोवाली घाटशिला एवं उन्न थाना क्षेत्र में चोरी के लगभग 40 से 50 मोटरसाइकिल को उक्त थाना के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचे हैं अभियुक्त के द्वारा दिए गए अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आलोक में मोटरसाइकिल चोरी करने एवं बेचने में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं मोटरसाइकिल बरामद करने को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के मार्गदर्शन एवं निगरानी में पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद नेतृत्व में चार अलग अलग टीम का गठन किया गया उक्त चारों टीमों के द्वारा अपना थाना क्षेत्र एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में छापामारी करके अलग-अलग जगहों से गिरोहों का कुल67 मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया है अभी भी उक्त टीमों के द्वारा अलग-अलग जगहों पर अन्न अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है छापामारी के दौरान और भी मोटरसाइकिल बरामद होने की संभावना है शेष मोटरसाइकिल के इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर का जमशेदपुर जिला एवं अन्य जगहों से चोरी के कं¡डो से सत्यापन/ मिलान किया जा रहा है जिससे मोटरसाइकिल चोरी के बहुत से कं|डो का उदभेदन का संभावना है गिरफ्तार विकास पात्र हरे कृष्णा गोप मकरो हांसदा शेख अजहरुद्दीन मोहम्मद अकरम खान नाम का सभी अभियुक्तों को हिरासत में भेज दिया गया गिरफ्तार सभी अभियुक्त शातिर प्रकृति का था यह लोग ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखा था कि यह लोग पुराना मोटरसाइकिल खरीद कर बेचने का काम करता है कुछ मामले में अभियुक्तों द्वारा ग्राहक के पास अपना मजबूरी बताकर चोरी के मोटरसाइकिल को बंधक रखकर ग्राहक को एक दो महीना का ब्याज भी दिया जाता था छापेमारी टीम में सम्मिलित सदस्य मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद पुलिस उप निरीक्षक कोबाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास पोटका थाना प्रभारी रविंदर मुंडा जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा गुड़ाबांधा थाना प्रभारी प्रीनन मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टूडू मणिकांत कुमार घोड़ा बंधा थाना अभिषेक कुमार डुमरिया थाना रंजन कुमार पासवान मुसाबनी थाना सुरेंद्र कुमार महतो मुसाबनी थाना अजीत होगहांगा जादूगोड़ा थाना गौतम कुमार पोटका थाना सुरेंद्र कुमार कोबाली थाना रितेश तिग्गा कोवाली थाना प्रभु नाथ शर्मा पोटका थाना गुरफाम खान कोवाली थाना राजेंद्र किसको कोबाली थाना शामिल रहे

 

Related Post