*आजसू पार्टी के द्वारा आरागुंडी पंचायत मैं कमिटी गठित किया गया*
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
लातेहार सदर थाना क्षेत्र के आरागुंडी पंचायत में आजसू पार्टी के द्वारा दिन रविवार को पंचायत आरागुंडी के कुंदरी गांव में पंचायत कमिटी गठित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मो अरमान आलम ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव और प्रखंड प्रभारी श्रवण पासवान उपस्थित रहे । पंचायत अध्यक्ष के लिए परदेसी कुमार रवि तथा सचिव फिरंगी राम को चुना गया इस बैठक में कुंदरी गांव के (मंदरचुटिया) टोले की समस्या भी रखी गई इस गांव में पानी और रोड की बहुत दिक्कत है अभी गांव में एक कुआं है जिसे पानी बहुत नीचे है जिससे लोग पीने के लिए नदी से पानी लाकर पीते हैं सभी ग्रामीण गर्मी में तो पानी के लिए तरस जाते है सड़क के लिए तो बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है यहां की जनता खुद श्रमदान कर के रोड बनाया है अगर बरसात के मौसम में किसी घर में तबीयत खराब हो जाने पर मरीज को हॉस्पिटल जाने के लिए बहुत दिक्कत हो जाती है जो की गांव वालो ने कल प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवेदन दे कर अपनी समस्या को रखेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से सरवन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, डीही पंचायत अध्यक्ष एजाजुल अंसारी, कुलदीप उरांव, दीपक कुमार रवि, वीरेंद्र राम, लालमोहन उराव, नरेश राम, मलकू राम, राजेंद्र राम, नागेश्वर उरांव, किरणलाल उरांव, रूपंती देवी, कुंती देवी, कंचन देवी, सुशीला देवी, फुलो देवी, तेतरी देवी, फुडली देवी, बिभनी देवी, संतोष कुमार रवि, राजो देवी, पार्वती देवी, नरेश राम, लक्ष्मण उरांव, फिरंगी राम समेत कई लोग उपस्थित थे।