Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

पंचायत समिति सदस्य, झामुमो और कांग्रेस नेताओं ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया

पंचायत समिति सदस्य, झामुमो और कांग्रेस नेताओं ने

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

वार्डन से मुलाकात कर छात्राओं की स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।

 

कोबिड नियमानुसार संक्रमित बच्चों को रखने और इसकी फैलाव न हो उसका उपाय करने की उपायुक्त से मांग

 

चंदवा। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा सुशीला टाना भगत की मौत और आठवीं कक्षा की ही गंभीर अवस्था में बिमार आरती कुमारी को बेहतर इलाज के लिए चंदवा सीएचसी से रिम्स रेफर किए जाने की सूचना पर माकपा नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, छात्राओं की मौत पर नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट की,

वार्डन सीता कुमारी, सहायक शिक्षिका संगीता कुमारी और छात्राओं के परिजनों से मुलाकात कर छात्राओं के स्वास्थ्य और उनकी संख्या तथा ईलाज और विद्यालय में रह रहे छात्राओं के संबंध में जानकारी हासिल किया, निरीक्षण से लौटकर नेताओं ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं की कुल संख्या 274 है इसमें 125 छात्राओं का ही सेंम्पलींग की गई है इसमें 14 बिमार पाए गए हैं, बिना सेंम्पलींग के परिजन अपने बच्चों को स्वेच्छा से विद्यालय से छुट्टी कराकर घर ले जा रहे हैं, छात्राओं के परिजनों में बिमारी को लेकर चिंता है,

नेताओं ने कोबिड नियमानुसार संक्रमित बच्चों को रखने और इसकी फैलाव न हो उसका उपाय करने, छात्राओं को सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय में डॉक्टर और एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने, बच्चों को बिमारी से सुरक्षित रखने के लिए समुचित कदम उठाने, सभी छात्राओं का सेंम्पलिंग करने, घर गए छात्राओं का निगरानी रखने की मांग उपायुक्त महोदय भोर सिंह यादव से की है।

Related Post