बालूमाथ: कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ। पांकी- बालूमाथ रोड में बनियो ग्राम के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
इस दुर्घटना मे राजेश कुमार 35 पिता उमेश प्रसाद गया, विजय प्रकाश पिता सिवा उराँव 32 बिजुपाड़ा है सभी घायलो को ग्रामिणो की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
वही परिजनो के अनुसार सभी डाटम पाटम हेरहंज से बालूमाथ की तरफ आ रहे थे तभी अचानक बनियो ग्राम के पास कार अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई इस दुर्घटना मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही दोनो घायलो का इलाज डॉ अमरनाथ के द्वारा किया गया।