Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

पर्यावरण दिवस पर पोटका बाली जुड़ी गांव से पाड़ूडी गांव तक छात्राओं एवं पर्यावरण चेतना केंद्र के सहयोग से साइकिल रैली की माध्यम से लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए

 

 

 5 जून आज विश्व पर्यावरण दिवस है वही आज पोटका क्षेत्रों में विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है, वही पोटका प्रखंड अंतर्गत सौदा पंचायत के बालीजुड़ी फुटबॉल मैदान से पाडूडीह गांव तक छात्राओं एवं पर्यावरण चेतना केंद्र के सहयोग से साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय वन संरक्षण एवं पर्यावरण विकास की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई थी | जिसमें कार्यक्रम के शुरुआत में साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक किया कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पौधारोपण एवं नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात छात्र- छात्राओं के लिए फुटबॉल, चित्रांकन एवं विविध क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से जंगल बचाने को लेकर प्रेरित किया गया इस अवसर पर 45 जंगल बचाओ समितियों को भी निमंत्रण दिया गया था | जिसमें उन्हें जंगल को कैसे बचा सकते है तथा जंगल को बचाने के दौरान कौन-कौन सी परेशानियां आ रही है इस संबंध में चर्चा की गई इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यावरण चेतना केंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें सिद्धेश्वर सरदार, शक्ति दल सरदार, विभीषण सरदार, जग बंधु सांडा, ज्योति सरदार बेबी पातर, अनिता कुमारी, सहदेव सरदार, सिकंदर सरदार, अर्जुन सरदार, मैथीसन सरदार, सुनीता सरदार, जयपाल सरदार आदि उपस्थित रहे |

 

Related Post