Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

चंदवा लैप्स में बीज विरतण किया गया

चंदवा लैप्स में बीज विरतण किया गया

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा लैप्स के द्वारा दो किस्म का धान बीज का वितरण कृषकों के मध्य किया गया। इस आवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी जिला सहायक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों में रामयश पाठक असगर खान मनोज चौधरी भी शामिल थे। निबंधन की त्रुटियों के कारण कृषक लोग काफी मयूश देखे गए। बहुत मुश्किल के साथ रांची कृषि विभाग के द्वारा कृषकों के निबंधन सूची की साफ किया गया । इसके बाद तीन कृषकों के विच 30 किलोग्राम का धान का बीज का बैग दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि कृषकों को ज्यादा से ज्यादा 90 किलोग्राम तक बीज दिया जा सकता है। बीज पाने वाले कृषक गनदुरा उराँव , योगेंद्र यादव, और तेज पन्ना लाल है। इस अवसर पर दर्जनों किसान बीज प्राप्त करने के लिए अवस्थित देखे गए। लैप्स संचालन सन्तोष प्रसाद चंदवा गन्दरू उराँव कामता , लाधुप से अर्जुन मुंडा सभी अपने कृषकों के साथ उपस्थित थे।

Related Post

You Missed