Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

गुप्त सूचना के अनुसार पोटका क्षेत्रों में एसडीओ के नेतृत्व में पूरे टीम द्वारा अवैध रूप से चल रही खनन एवं क्रेशरो मैं की गई छापामारी

पोटका प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थर खनन की गुप्त सूचना जिला प्रशासन को मिल रही थी इसी सूचना के आलोक में एसडीओ संदीप कुमार मीणा, जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा, सीओ इम्तियाज अहमद, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास आदि की उपस्थिति में छापामारी की गई | वही छापामारी के दौरान पोटका के कोबाली थाना क्षेत्र के हैसल आमदा मैं अवैध रूप से संचालित किया जा रहा क्रेशर मशीन को एसडीओ संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में पूरे टीम द्वारा ध्वस्त कराया गया वही लखन साई दानि साईं जुड़ी पहाड़ी के बालाजी इंटरप्राइज के क्रेशर पर छापामारी की गई इस छापामारी के दौरान कुछ मामले सामने आए जिसको लेकर एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बताएं कि सभी पर क्रम बार जांच की जा रही है इसके बाद एमडीडीआर एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Related Post

You Missed