प्रधानमंत्री आवास कर महुआडांड़ बीस सूत्री अध्यक्ष के द्वारा किया गया निरीक्षण।
महुआडांड़ बीस सूत्री अध्यक्ष अभय मिंज के द्वारा के पंचायत अंबाटोली के ग्राम बरटोली में विभिन्न प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बसंती देवी सरिता देवी कुवंती देवी अमित खांसी सिताईन देवी, रोशनी कुजुर, समेत अन्य लोगों द्वारा निर्माण किए जा रहे प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अभय मिंज ने बताया कि अंबाटोली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण जो कराया जा रहे हैं बस ठीक-ठाक है देखकर संतुष्टि हुआ कि लोग अच्छे से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कर रहे हैं। मौके पर पंचायत सचिव संकेत सत्यम आवास मित्र आजाद अहमद संगीता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।