*गारू थाना मे होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक,**गारू थाना मे होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक,*
शांति एवं सौहार्दपुर्ण वातावरण मे मनाये होली -बीडीओ
गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू (लातेहार) जिले के उपायुक्त के निर्देशानुसार गारू थाना परिसर मे बीडीओ प्रताप टोप्पो की अध्यक्षता मे होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.बैठक मे बीडीओ ने होली शांति व भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाने की अपील लोगों से की. कहा त्योहार मनाने पर किसी तरह का कोई आपत्ति नहीं है.मगर त्योहार को सदभावना एवं परस्पर प्रेम से मनाया जाना चाहिए,इससे लोगों मे आषसी विश्वास बढती है.होली मे उन्होने डीजे बजाने एवं नशे मे हुडदंग मचाने वाले पर कारवाई किये जाने की बात करते हुए होली की शुभकामनाएं दी .सोशल मीडिया मे आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एडमीन पर कार्रवाई की जाएगी.इस अवसर पर बीस सुत्री अध्यक्ष कमरूउदीन ने भी प्रेम व सदभावना से होली मनाने की सभी से अपील की.