बरवाडीह राजद प्रखंड अध्यक्ष अली हसन अंसारी ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से की मुलाकात

बेतला बरवाडीह प्रखंड संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

 

बरवाडीह राजद प्रखंड अध्यक्ष अली हसन अंसारी ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से की मुलाकात …..

खबर बरवाडीह प्रखंड से है जहां आज शुक्रवार को रांची मंत्री आवास पर राज्य के कैबिनेट मंत्री श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री से राजद बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष ने की औपचारिक मुलाकात बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के जन समस्याओं से कराया अवगत संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा मंत्री ने दिए आश्वासन प्रखंड अध्यक्ष ने मंत्री जी का जताया आभार..