लगभग आठ किंटल गांजा के साथ एक गिरफ्तार  एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताएं की लातेहार पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार

लगभग आठ किंटल गांजा के साथ एक गिरफ्तार

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 11 मार्च 2022 को एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताएं की लातेहार पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर एनएच 75 पर छापेमारी की गई। जिससे चंदवा के रुद मूर्तिया के एंजल होटल पास में टाटा कम्पनी के एक ट्रक जिसका रजिट्रेशन UP87T-5654 में तस्करी करने के लिए गांजा ले जा रहे थे। गांजा को ट्रक के तिरपाल के ऊपर रखा कर ले जा रहे थे और ऊपर से ढक दिया गया था। अवैध (गांजा) मादक पदार्थ 25 प्लास्टिक के बोर में बंद कर ले जा रहे थे। जिसके कुल कीमत 795 किलोग्राम थी। जो चंदवा पुलिस ने बरामद कर लिया है। तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बंध में चंदवा थाना कांड संख्या 26/2022 धारा 20(b)(ii)(c)NDPS एक्ट के तहत 1985 एवं 120 -बी भा0द0वि0 के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता*

शंकर सिंह पिता दलेल सिंह सा0 नरदोली थाना सिकन्दरा वैश्य जिला कांशीराम नगर उत्तर प्रदेश

दो अन्य अभियुक्त का नामजद और अन्य अज्ञात

*बरामद समान

 

टाटा कम्पनी का ट्रक एक, गांजा 795 किलोग्राम, दो मोबाइल फोन

*छापेमारी दल में शामिल*

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी विजय कुमार पुलिस इंस्पेक्टर सहथाना प्रभारी आशुतोष कुमार, पुअनि नारायण यादव, दिव्य प्रकाश अरबिंद सिंह, हवलदार रामकिशोर बेदिया, आरक्षी रविरंजन कुमार कार्तिक कुमार, चालक विजय नारायण तिवारी शामिल है।