*टोरी जंक्शन में फूट ओभर ब्रिज बनाने की मांग तेज हुई
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
झारखंड विकास समिति चंदवा के बैनर तले टोरी जंक्शन के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया टीआई संजय कुमार को
पिछले कई महीनों से झारखंड विकास समिति की ओर से टोरी जंक्शन पर लगातार प्रदर्शन एवं धरना दिया जा रहा था बताते चलें कि उनकी मांगे हैं
1 टोरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेलवे फाटक के पास बने अंडरपास को अविलंब चालू कराने।
2 इस स्टेशन के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर पैदल यात्रियों के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने
3 राजधानी एक्सप्रेस का टोरी जंक्शन में ठहराव
4 लातेहार रेलवे स्टेशन में पहले की भांति सभी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने
5 चंदवा शहर की ओर टिकट काउंटर खोलने
6 टोरी रेलवे स्टेशन परिसर में एंबुलेंस की व्यवस्था करने
7 टोरी शिवपुर रेलवे लाइन पर सवारी गाड़ी चलाने
8 यहां के रेलवे अस्पताल में डॉक्टर और दवा की व्यवस्था दुरुस्त करने
वही रवि कुमार डे ने कहा कि यदि उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो समिति के बैनर तले अप्रैल 2022 से रेल के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी ।
झारखंड विकास समिति के रवि कुमार डे सतेंदर प्रसाद यादव रामयश पाठक शंकर बैठा राजू ठाकुर कृष्णा साव पप्पू सिंह आनंद कुमार राजेश कुमार अजय कुमार शैलेश सिंह