लातेहार जिला के खनन प्रभावित क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के रोकथाम एवं वायु के शुद्धिकरण हेतु सीसीएल के द्वारा सीएसआर मद से स्मॉग टावर लगाने हेतु उपायुक्त लातेहार की अध्यक्षता में बैठक हुई

लातेहार जिला के खनन प्रभावित क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के रोकथाम एवं वायु के शुद्धिकरण हेतु सीसीएल के द्वारा सीएसआर मद से स्मॉग टावर लगाने हेतु उपायुक्त लातेहार की अध्यक्षता में बैठक हुई*

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

*सीसीएल के सीएमडी ने सीएसआर के तहत स्मॉग टावर लगाने पर सहमति जतायी*

*आमजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये खनन प्रभावित क्षेत्रों में वायु प्रदूषण रोकने हेतु कदम उठाना बेहद आवश्यक…..अबु इमरान उपायुक्त लातेहार*

*समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए सीसीएल कटिबद्ध है…. पी. एम. प्रसाद सीएमडी सीसीएल*

 

लातेहार

*लातेहार जिला के खनन प्रभावित क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के रोकथाम एवं वायु के शुद्धिकरण के लिए सीसीएल के सीएसआर मद से स्मॉग टावर लगाने को लेकर उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में बैठक हुई l बैठक में सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद समेत सीसीएल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे l बैठक में उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने कहा कि लातेहार जिला के 5 प्रखंड खनन प्रभावित हैं l खनन क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की समस्या की वज़ह से विभिन्न तरह की बीमारी होने की संभावना रहती है l उन्होंने कहा कि स्मॉग टावर वायु प्रदूषण को कम करने एवं प्रदूषित वायु को शुद्ध करने के लिए काफ़ी कारगर है l चीन के शियान शहर एवं देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के रोकथाम एवं वायु को शुद्ध करने के लिए स्मॉग टावर लगाया गया है l*

*बैठक में उपायुक्त लातेहार ने सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद से लातेहार जिला के खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्मॉग टावर लगाने की बात कही l*

*सीसीएल के सीएमडी ने लातेहार जिला के खनन प्रभावित क्षेत्रों में वायु प्रदूषण रोकने हेतु सीएसआर मद से स्मॉग टावर लगाने हेतु सहमति दिया l*

*बैठक में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, चीफ मैनेजर नोडल ऑफिस सीसीएल एस. के झा, महाप्रबंधक सीसीएल के के सिन्हा, पीएमयू डीएमएफटी एजाज सुलेमान एवं अन्य उपस्थित थे l*

*बैठक के बाद सीएमडी सीसीएल पी. एम. प्रसाद एवं सीसीएल के अन्य पदाधिकारियों ने सदर हॉस्पिटल में बनाये गये आईसीयू, लिफ्ट एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल सुविधाओं का अवलोकन किया l सीएमडी सीसीएल ने लातेहार जिला में चहुँमुखी विकास कार्यों के लिए उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की सराहना की l*