Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

DC लातेहार और SDM को कांग्रेस और माकपा ने दिया साधुवाद मौक्ष वाहन उपलब्ध करवाकर चंदवा से शव गढ़वा भेजवाने के लिए

DC लातेहार और SDM को कांग्रेस और माकपा ने दिया साधुवाद

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

मौक्ष वाहन उपलब्ध करवाकर चंदवा से शव गढ़वा भेजवाने के लिए

चंदवा सीएचसी में मौक्ष वाहन की कमी खली

 

जला प्रशासन से माकपा और कांग्रेस ने की मौक्ष वाहन उपलब्ध कराने की मांग

 

चंदवा (लातेहार) ग्राम धांगरडीहा – थाना गढवा – जिला गढ़वा निवासी मोहम्मद जाफर अंसारी ने अपने बिमार बच्चे अब्दुल कादीर उम्र 3 माह है को ईलाज के लिए गढ़वा से बस पकड़कर रांची रिम्स ले जा रहे थे,

इसी बस में चंदवा प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान भी लातेहार से चंदवा आ रहे थे, असगर खान ने बच्चे की हालत देखकर बच्चे की परिजनों से हाल चाल पूछा, परिजनों ने बिमार बच्चे के बारे में बताया और उसे रिम्स ले जाने की बात बताई,

 

बच्चे की हालत देखकर असगर खान को अनहोनी की शंका हुई, उन्होंने चंदवा में रुककर अस्पताल में बच्चे को चेकअप कराने की सलाह परिजनों को दिया,

 

इसके बाद असगर खान ने चंदवा पहुंचने पर बस से उतरकर परिजनों को और बिमार बच्चे को लेकर चंदवा सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सक निलीमा कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी प्रवीण कुमार भोला, धनेश्वर प्रसाद, एएनएम सलेवा कुमारी की टीम ने जांच किया, डॉक्टर निलीमा कुमारी ने चेकअप कर बच्चे को मृत होने की बात बताई,

 

इसके बाद परिजन मृत बच्चे को गोद मे लेकर बस में ही वापस अपने घर गढ़वा ले जाने के लिए निकल रहे थे,

 

इसकी जानकारी माकपा के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने उपायुक्त महोदय अबु इमरान, एसडीओ शेखर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, सीएचसी प्रभारी नंदकुमार पांडे को दुरभाष पर देते हुए शव ले जाने के लिए परिजनों को तत्काल मौक्ष वाहन उपलब्ध कराने की अनुरोध की,

अयुब खान ने अधिकारियों को यह भी बताया कि परिजन अंत्यंत गरीब हैं, शव को गोद मे लेकर सवारी बस में ले जाने के अलावा परिजनों के पास इस समय कोई व्यवस्था नहीं है,

 

इसके बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को मौक्ष वाहन तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, इसके बाद रात्री करीब 8 बजे लातेहार सदर अस्पताल से मौक्ष वाहन चंदवा सीएचसी को उपलब्ध कराया गया, इसके बाद मौक्ष वाहन से शव गढ़वा भेजा गया,

 

तत्काल मौक्ष वाहन उपलब्ध कराकर शव गढ़वा भेजवाने के लिए परिजनों और माकपा एवं कांग्रेस ने डीसी महोदय अबु इमरान और एसडीएम शेखर कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया है।

 

*मौक्ष वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध कराने की जिला प्रशासन से की मांग*

माकपा के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने कहा कि चंदवा सीएचसी में मौक्ष वाहन की कमी आज महशुश हुई है, मौक्ष वाहन नहीं होने से प्रखंड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा होगा,

 

नेताओं ने जिला प्रशासन से चंदवा, बालुमाथ, महुआडांड़, बरवाडीह, गारू, मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मौक्ष वाहन उपलब्ध कराने की अनुरोध किया है।

Related Post

You Missed