Breaking
Mon. Nov 17th, 2025

पोटका दो पंचायत के 6 गांव में आंधी तूफान के कारण ओले गिरने से लगभग सभी घरों के छत टूटा

 

 

– पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला एवं चांदपुर पंचायत के 6 गांव के लगभग सभी घरों के छप्पर बीते संध्या 8:00 बजे टाइम दो मिनट की ओलावृष्टि से टूट चुके हैं | बीते रात 8:00 बजे आए हुए आंधी तूफान से आधा केजी से लेकर एक केजी तक के ओले गिरने से खपरैल, एस्बेस्टस एवं टाली खपड़ा पूरी तरह से टूट चुका है | तेतला पंचायत की मुखिया दीपांत्री सरदार कहती है कि रात के लगभग 8:00 बजे अचानक तेज हवा के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई, लगभग 2 मिनट तक के ओलावृष्टि से पंचायत के चार गांव के सैकड़ों घरों के छप्पर टूट चुके हैं, अब लोगों को राहत का इंतजार है | वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय विधायक संजीव सरदार एवं सीओ इम्तियाज अहमद को दी गई वैसे ही दो पंचायत के 6 गांव में विधायक श्री संजीव सरदार एवं सीओ इम्तियाज अहमद द्वारा गांव में उपस्थित होकर पीड़ित परिवारों के घरों में जाकर उनकी स्थिति का मुआयना किए एवं आपदा राहत के तहत हर संभव मदद का भरोसा दिया वही संजीव सरदार द्वारा गांव के प्रत्येक पीड़ित परिवारों का घर- घर जाकर क्षति का मुआयना किए एवं कहा कि मैं हर संभव मदद करूंगा साथ ही साथ 14 वर्षीय बालक राहुल गोप के सर पर बर्फ से गहरी चोटें आई थी | जिन्हें विधायक द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक सहयोग किया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिया | मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद सीआई नवीन कुमार पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल पंचायत के मुखिया दीपांतोरी सरदार प्रधान श्याम चरण सरदार आदि साथ में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

Related Post