प्लस पोलियो अभियान को लेकर महुआडांड़ में स्कूली छात्रों द्वारा निकाली गई जगरूकता रैली।
महुआडांड प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के स्कूली छात्रों द्वारा शनिवार को प्लस पोलियो अभियान को लेकर रैली निकाली गई। यह रैली स्कूल परिसर से निकल कर शास्त्री चौक, गांधी चौक बाजार होते हुए वापस स्कूल पहुंची। रैली के माध्यम से 27 फरवरी दिन रविवार को 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को प्लस पोलियो का टीका लेने की अपील की। वही रैली के माध्यम से दो बूंद दवा पोलियो हवा की नारे भी लगाए जा रहे थे।