Sun. Nov 3rd, 2024

मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह कल 10,बजे करेंगे कुटमू मोड़ पर नाली निर्माण की शिलान्यास ।

 

मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह कल 10,बजे करेंगे कुटमू मोड़ पर नाली निर्माण की शिलान्यास ।

बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के कुटमू मोड पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह कल करेगे नाली निर्माण का शिलान्यास ।विधायक ने कहा की मनिका विधान सभा क्षेत्र में विकास हर गांव तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में सड़क नाली की समस्या से निजात दिलाने की काम किया जा रहा है ।कुटमू मोड़ पर नाली निर्माण होने से स्थानिय लोगों को पानी निकालने में राहत मिलेगी साथ ही सड़क से गंदगी मिटेगी ।इसलिए बरवाडीह प्रखंड के महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से अपील है की दस बजे रविवार को कुटमू मोड़ पर शिलान्यास में उपस्थित हो और सरकार की योजना को धरातल पर उतारने में मदद करें ।

Related Post