Mon. Nov 4th, 2024

महुआडांड़ प्रखण्ड परिसर सभागार में जल जांच को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

महुआडांड़ प्रखण्ड परिसर सभागार में जल जांच को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में जल जांच को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रखंड के सभी जल सहिया उपस्थित थे।सभी उपस्थित जल सहियाओं को जल जांच को लेकर प्रशिक्षण दिया गया कि किस तरह से जल को जांच किया जाए की पंचायत में कौन सा जल पीने लायक है या नहीं है अगर पिने लायक नहीं है तो इसे पिने लायक कैसे बनाया जाए ।यह प्रशिक्षण जिला से प्रशिक्षित जल सहिया पूनम निरु गिद्ध,जिवंती कूजूर मेरीस्तेला,के द्वारा दिया गया।साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित जल सहियाओं कीट के माध्यम से प्रैक्टिकल करके भी दिखाया गया दूषित जल को पीने लायक कैसे बनाया जाता है। वही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जल सहिया ओं के बीच जल जांच किट का भी वितरण किया गया। मौके पर एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद समेत प्रखण्ड के विभिन्न जल सहिया उपस्थित हुए।

 

Related Post

You Missed

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में आज करेंगे दो चुनावी रैलियां, गढ़वा और चाईबासा में जनसभा को करेंगे संबोधित रांची।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य झारखंड में दो महत्वपूर्ण रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली गढ़वा में और दूसरी रैली चाईबासा में आयोजित की जाएगी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-भाषा को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह करीब 11 बजे बिहार के गया हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा गढ़वा पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। गढ़वा में रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी रांची पहुंचेंगे, जहां से वे चाईबासा के लिए रवाना होंगे। चाईबासा में उनकी रैली दोपहर लगभग 2.30 बजे आयोजित होगी, जिसमें वे क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जो झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी भी हैं, ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री की इन रैलियों से राज्य में भाजपा के प्रचार अभियान को बल मिलने की उम्मीद है।