महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 31 महिलाओं का बंध्याकरण सहित एक पुरूष का किया गया नशबंदी ऑपरेशन।
महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार सुरक्षा के तहत सदर हास्पीटल लातेहार के डॉक्टर सीमा रानी, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा के डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद के महुआडांड़ प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आये 31 महिलाओं का शनिवार को बंध्याकरण किया गया साथ ही एक पुरूष का नशबंदी ऑपरेशन भी किया। वहीं सभी को रविवार को अपने अपने घर भेजा गया। मौके पर डॉक्टर अमित खलखो, डाक्टर डीपी प्रसाद केसरी, नर्स एएनएम स्वास्थ्य सहिया मौजूद थे।