Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

हल्दीपोखर पंचायत भवन में आयोजक शौर्य यात्रा समिति द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पंचायत भवन में आयोजक सौर्य यात्रा समिति एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सहयोग से सी डी एस स्वर्गीय बिपिन रावत जी एवं उनके साथ शहीद हुए जवानों की सम्मान में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया सौर्य यात्रा समिति के पूर्व अध्यक्ष सूरज मंडल जीने कहां की रक्तदान जीवनदान है समिति द्वारा 300 रक्त दाताओं का टारगेट रखा गया है उन्होंने रक्त दान करने पहुंचे लोगों को कहा कि आप लोग रक्तदान करके स्वर्गीय विपिन रावत जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करें रक्तदान शिविर में शौर्य यात्रा समिति के घनश्याम साहू विवेक श्रीवास्तव सूरज मंडल सूरज साहू सूरज मदक प्रोनय खंडाऐत शुभम बॉस शुभम साहू रवींद्रनाथ मुंडा राजकुमार साहू श्यामसुंदर गोप साथ में वैलेंटारी ब्लड डोनर एसोसिएशन के परिवार एवं क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

 

Related Post