Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

पोटका जिप सदस्य| श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के निर्देश पर पूर्व पार्षद करुणामय मंडल पेंशन पेमेंट के संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी से मिले

जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल (पोटका – 11) के निदेश पर पूर्व जिलापार्षद करूणा मय मंडल आज जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार से मिले तथा पेंसन पेमेंट के सम्बंध में अभी तक कोष की अनुपलब्धता के कारण पेंसन भुगतान में विलंब होने की बात कही गई साथ ही हफ्ते भर के अंदर पेंसन भुगतान होने की जानकारी दी गई । श्री मंडल ने सरकार से अगाह करते हुये कहा कि भूखे पेट विकास की परिकल्पना बेमानी है – वृद्ध लचार सड़क पर उतरने से पूर्व इन्हें इनकी मौलिक अधिकार तो दे दें – अन्यथा इनकी बददुआएं सर्वनाश लायेगी।

Related Post