Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

सीआरपीएफ नें मारोमार में नागरिक सहायता कार्यक्रम तहत सामग्री का किया वितरण

*सीआरपीएफ नें मारोमार में नागरिक सहायता कार्यक्रम तहत सामग्री का किया वितरण*

 

*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

 

सीआरपीएफ के 214 बटालियन के कमांडेंट ऋषिराज सहाय के निर्देश पर गारू थानाक्षेत्र के मारोमार में नागरिक सहायता आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच विभिन्न प्रकार के सामग्री का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डी कंपनी के सहायक कमांडेंट ने कहा सुदूरवर्ती गांव हेनार के आदिम जनजाति के ग्रामीणों के बीच सोलर एनर्जी लाइट, कंबल, रेडियो का वितरण किया। आगे उन्होंने बताया कि निर्देश मिला है कि हेनार के अलावा सुरकुमी, रेपेकरचा गांव के ग्रामीणों को अगले बार सोलर चालित डीटीएच, टीवी का वितरण किया जाएगा। बारेसांढ़ उपमुखिया रूपमणी देवी ने बताया कि सीआरपीएफ के द्वारा हर समय गरीबों को मदद मिलते आ रहा है। मौके पर ग्रामीणो को सीआरपीएफ जवानों द्वारा भोजन कराया गया। इससे पुर्व सुरकुमी, हेसवा के गरीब असहाय ग्रामीणों के बीच घर जाकर सामान वितरण किया गया। इस अवसर पर 214 डी कंपनी के काफी संख्या में सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे।

Related Post