Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

बीडीओ राकेश सहाय ने दिखया मानवता का परिचय,पूर्व चालक को दी गर्म कपड़े व सहायता राशि ,वही बीडीओ ने कहा जबतक है बरवाडीह में तब तक करेंगे सहयोग

बेतला,

 

बीडीओ राकेश सहाय ने दिखया मानवता का परिचय,पूर्व चालक को दी गर्म कपड़े व सहायता राशि ,वही बीडीओ ने कहा जबतक है बरवाडीह में तब तक करेंगे सहयोग ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने मानवता का परिचय देते हुए रविवार को गढ़वाटॉड निवासी सह अपने पूर्व चालक शेखर सिंह से मुलाकात कर गर्म कपड़े और सहयोग राशि दिया । उन्हों ने कहा चालक शेखर पिछले तीन साल से बीमार और दोने पर से लाचार है।वे डंडे के सहारे ही कुछ दूरी तक ही टहलते है। उसी को देखते हुए बीडीओ राकेश सहाय ने अपने पूर्व चालक शेखर को गर्म कपड़े और कम्बल के साथ सहयोग राशीभी दिया । बीडीओ ने कहा कि इन्हें दिब्याग पेंशन का लाभ मिल रहा है। ये दोनों पैर से लाचार हो चुके है। बीडीओ ने कहा कि इन्हें सरकार से जो भी सहायता होगा दिया जाएगा ।

Related Post