*प्रखंड के 8 पंचायतों में रविवार को चलाया जाएगा महा वैक्सीनेशन अभियान*
*बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट*
बरवाडीह :- कोरोना संक्रमण से लड़ाई के बीच शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान को लेकर उपायुक्त अब्बू इमरान के निर्देश पर आज प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखंड मुख्यालय में मैराथन बैठक की साथ प्रखंड के कई पंचायतों में जाकर टीकाकरण अभियान का जायजा भी लिया । वही कल रविवार को प्रखंड के 8 पंचायत बरवाडीह ,उककमाड , बेतला , पोखरीकला ,केड छिपादोहर ,गनेशपुर औऱ खुरा में *महा वेक्सिनेशन कैम्प* आयोजन किया जाएगा इस कैंप को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विशेष टीम का भी गठन किया गया है जहां कैंप में स्वास्थ विभाग की टीम के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन की ओर से भी अधिकारियों की प्रतिनिधि की गई है जिसकी पूरी मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय खुद करेंगे । प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अपने आसपास के लोगों का जल्द से जल्द शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने में प्रखंड प्रशासन का सहयोग करें ।