Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

पूर्व विधायक स्वर्गीय हांड़ीराम सरदार जी के 15 बी पुण्यतिथि पर पोटका गाड़ासाई में रक्तदान शिविर का आयोजन

 

– पोटका प्रखंड अंतर्गत चाकड़ी पंचायत के गाड़ासाईं गांव के पूर्व विधायक स्वर्गीय हाड़ीराम सरदार जी के15 बी पुण्य तिथि के अवसर पर उनके घर पर हांड़ीराम सरदार स्मृति समिति गाड़ासाई एवं महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के संयुक्त रूप से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया समिति के संरक्षक मनोज कुमार सरदार ने कहा कि रक्तदान शिविर 12 साल से लगातार चले आ रहा है और आगे भी ऐ रक्तदान शिविर चलाए जाएगी इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मेनका सरदार उपस्थित होकर स्वर्गीय हाड़ीराम सरदार जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी वही पूर्व विधायक मेनका सरदार शिविर में पहुंचकर रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाया एवं उन्होंने कहा की रक्तदान जीवनदान है पूर्व विधायक मेनका सरदार जी ने शिविर में उपस्थित रक्त दाताओं को एवं जमशेदपुर एमजीएम रक्त अधिकोश से आए हुए हैं पूरे टीम को धन्यवाद दिया इस शिविर में पूर्व विधायक मेनका सरदार विभीषण सरदार गणेश सरदार जामिला दे रविंद्र नाथ सरदार दुलाल मंडल जय सिंह मुंडा रंजीत सरदार उज्जल कुमार मंडल जगत जीवन मंडल दिलीप मंडल लखन चंद्र मंडल मलय सीट महेश्वर भगत बबलू सिंह मुंडा लीबाई सरदार समरेश भगत सविता सरदार दिलीप सरदार प्रकाश सरदार एवं एमजीएम रक्त अधिकोश डॉक्टर ई ए सोरेंग श्रीमती हुस्न आरा श्री संजय कुमार राकेश कुमार श्रीमती रीना कुमारी सुश्री पूनम शबनम आदि उपस्थित रहे

Related Post