बेतला, छिपादोहर और कुचिला के बीच रेलवे के निर्माणधीन पुल के निचे बाइक सवार के जाने से पिता पुत्र की मौत ,,मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह ने जताया शौक ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
छिपादोहर थानाक्षेत्र के गम्हरिया गांव स्तिथ एक रेलवे पूल में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इसमें जुरूहार निवासी पिता पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक का नाम चुल्हाई सिंह और दिलीप सिंह है।दोनो बरवाडीह से जुरूहार लौट रहे थे।ज्ञात हो कि रेलवे में थर्ड लाइन का काम चल रहा है।इसके लिए रेलवे द्वारा अपने कार्य हेतु सड़क बनवाया गया है। घटनास्थल पर पूल का निर्माण चल रहा है।इसी निर्माणाधीन पूल की 50 फ़ीट से अधिक की गहराई में बाइक जा गिरा और घटनास्थल पर ही दोनों बाइक सवार की मौत हो गई ।वहीं सुचना मिलने पर छिपादोहर थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पुल से निकाला और कब्जे में लेकर मौत का कर रहा जांच । छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पुल से बाहर निकालते ।