Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

बेतला , मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने 100,के,वी,,ट्रांस्फार्मर का किया ,अनुशांसा , एक सप्ताह से बरवाडीह प्रखंड के अखरा गांव के बगीचा टोला के लोग थे अंधेरा में । 

बेतला , मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने 100,के,वी,,ट्रांस्फार्मर का किया ,अनुशांसा , एक सप्ताह से बरवाडीह प्रखंड के अखरा गांव के बगीचा टोला के लोग थे अंधेरा में ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के अखरा गांव के बगीचा टोला में एक सप्ताह से ट्रासंस्फार्मर खराब हो जाने के कारण पुरा गांव अंधेरा में गुजर बसर कर रहे थे इसी बीच बगीचा के ग्रामीण लगातार बिजली विभाग के अधिकारियो से मिले पर किसी तरह की कोई नहीं सुना जिसके बाद बगीचा गांव के लोग मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह से मिलकर अपने गांव की समस्या को रखें ग्रामीण जिसके बाद तत्काल बरवाडीह बिजली विभाग के अधिकारियो को बगीचा गांव में बिजली बहाल करने के लिए आदेश देते हुए 100,केवी का जल्द ट्रांस्फार्मर लगाने के अनुशांसा किए ।वहीं इस बात से खुश होकर बगीचा के ग्रामीणों ने विधायक को बधाई दिया ।

Related Post