चोरी की बिजली जलाने वालोें के घरों की बिजली गुल
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा : शहर से सटे पूर्वी पंचायत के तिलैयाटांड़ में बिजली विभाग ने अचानक धावा बोला जिससे अवैध बिजली जलाने वालोें में मची हड़कंप।
मिली सूचना के अनुसार शुक्रवार को करीब 2:30 बजे बिजली आपूर्ति विभाग के एसडीओ लातेहार ने अचानक चंदवा पहूंच कर शहर से सटे तिलैयाटांड़ में छापामारी किया।जिससे अवैध रूप से बिजली जलाने वालोें में हड़कंप मच गया।
सूचना के अनुसार एसडीओ बिजली विभाग के निर्देशानुसार बहुत से लोगों का जिनपर बिजली विभाग का राशि बकाया था उन सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटवा दिया गया। तथा एक दो व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला भी दर्ज करवाया गया है।