Fri. Nov 8th, 2024

महुआडांड़ में छुटे हुए व्यक्तियों को अधिकारियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर कराया जा रहा है टीकाकरण का कार्य।

महुआडांड़ में छुटे हुए व्यक्तियों को अधिकारियों के द्वारा डोर टू डोर जाकर कराया जा रहा है टीकाकरण का कार्य।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार महुआडांड़ प्रखंड के पंचायत महुआडांड़ और अंम्वाटोली में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग एवं महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अमित खलखो के द्वारा दोनों पंचायतों में डोर टू डोर घूम कर जो व्यक्ति कोरोना टीका लेने से छूट गए हैं वैसे लोगों को चिन्हित कर टीका दिलाने का कार्य किया जा रहा है।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने बताया कि हम लोगों के द्वारा डोर टू डोर घूम कर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो व्यक्ति अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिए हैं। साथ ही वैसे व्यक्ति जिनका दूसरे डोज के लिए समय पूरा हो गया है वैसे लोगों को भी चिन्हित कर दूसरा टीका देने का कार्य भी किया जा रहा है। प्रखंड में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है हमें उम्मीद है कि लोगों वह कर्मचारियों के सहयोग से प्रखंड को सत प्रतिशत टीकाकरण किया जा सकता है। सभी से अपील है जो टीका नहीं लिए हैं वैसे लोग टीका जरूर से जरूर ले साथ ही वैसे व्यक्ति जो पहला टीका ले चुके हैं वे समय पूर्ण होने पर दूसरा टीका ले ले। सरकार के द्वारा बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है जिस व्यक्ति का बूस्टर डोज के लिए अवधि पूरा हो गया हो वैसे लोगों से अपील है कि वैसे व्यक्ति बूस्टर डोज ले लें। ताकि हमारा महुआडांड़ प्रखंड कोरोना मुक्त हो सके।

Related Post