Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बेतला, बरवाडीह प्रखंड के छेचा गांव के स्कुल के पास बालू और चिप्स की भंडारन के सुचना पर लातेहार डी, एम, ओ ,आनन्द कुमार मिश्रा थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने दल बल के साथ स्थल

*बेतला, बरवाडीह प्रखंड के छेचा गांव के स्कुल के पास बालू और चिप्स की भंडारन के सुचना पर लातेहार डी, एम, ओ ,आनन्द कुमार मिश्रा थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने दल बल के साथ स्थल पर पहुंचकर बालू और चिप्स की जब्त कर सड़क निर्माण करा रहे संवेदक से बालू और चिप्स की कागजतो की किया मांग ,डी एम ओ ने कहा की संवेदक बालू और चिप्स की कागजातों के साथ कार्यलय में हो उपस्थित ।*

बरवाडीह प्रखंड के छेचा गांव के स्कुल के पास बालू और चिप्स की भंडारन की जांच करते डी एम ओ आनन्द कुमार मिश्रा थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ।

*बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट*

Related Post