पोटका प्रखंड: हल्दीपोखर बाजार में हाईमास्ट लाइट कई महीनों से खराब पड़ा है।और पुलिस चौकी के पास आठ एल ई डी में सिर्फ एक ही लाईट जल रहा है ।और विरसा मुंडा चौक के समीप पांच एल ई डी में सिर्फ दो ही एलईडी लाईट जलता है। जो चौबीस घंटे जलता रहता है ।ना ही मरम्मत के लिए कोई पहल की गई, ओर न ही बदलने के लिए। लाईट लगाने के बाद उसको लावारिस छोड़ दिया गया है। ना ही कभी कोई मरम्मत की जाती है,ओर ना ही कोई देखभाल किया जाता है।
*हल्दीपोखर/से रंजन दास कि रिपोर्ट।