बेतला,बरवाडीह, संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
*सिंचाई के साथ-साथ नैसर्गिक सुंदरता के लिए महत्वपूर्ण है मंडल डैम: आयुक्त*
*आम जनों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे जवान: डीआईजी*
*आयुक्त एवं डीआईजी ने मंडल डैम का किया भ्रमण*
,,
सिचाई के साथ-साथ नैसर्गिक सुंदरता के लिए मंडल डैम महत्वपूर्ण है। यहां की खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित करती है। पर्यटन स्थल के रूप में यहां प्रर्यटक प्राकृतिक वादियों का लुत्फ उठाते हैं। यहां पर्यटन की अच्छी संभावनाएं हैं। पूरी जनवरी यहां पर्यटकों का आना होता है। यहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं। डैम का कार्य पूरा होने से लोगों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही दो जिलों की सीमा भी आवागमन से जुड़ेंगी और एक जगह से दूसरे जगह आवागमन में लोगों को सहूलियत होगी। यह बातें आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने कही। वे आज मंडल डैम का भ्रमण करने पहुंचे थे। उनके साथ डीआईजी राजकुमार लकड़ा भी थे। आयुक्त ने मंडल डैम के साथ-साथ 11 वीं वाहिनी सीआरपीएफ कैंप, सीआरपीएफ के सामुदायिक पुस्तकालय, सीआरपीएफ चौक का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सीआरपीएफ के द्वितीय कमांड अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया, सीआरपीएफ के एसी विनीत कुमार मिश्रा, बरवाडीह के इंस्पेक्टर सीएस चौधरी एवं बरवाडीह के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता आदि अधिकारी भी उपस्थित थे।
आयुक्त ने कहा कि पलामू प्रमंडल का मंडल क्षेत्र में खेती की काफी संभावनाएं हैं। भूमि भी उपजाऊ किस्म का है। मंडल डैम का कार्य पूरा होने से क्षेत्र में सालोभर कृषि की संभावनाएं बढ़ जाएगी। साथ ही आसपास के लोगों द्वारा की जा रही खेती को सिंचाई जल उपलब्ध हो सकेगा। सिंचाई जल की सुविधा बढ़ने से खेती की क्षमता बढ़ेगी। वहीं यह क्षेत्र कृषि में काफी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्कूल एवं आवागमन की सुविधाएं और बढ़ाने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा। स्कूल से यहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। वहीं सड़क एवं डैम बनने से आवागमन की सुविधा भी दुरुस्त होगी।
*सीआरपीएफ कैंप से कई गतिविधियों पर हुआ नियंत्रण*
आयुक्त ने कहा कि सीआरपीएफ कैंप बहुत अच्छी जगह पर स्थित है। इस कैंप से कई गतिविधियों पर नियंत्रण होता है। इस कैंप को और मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि आने वाले समय में यह कैंप सुरक्षा के मानकों पर और खरा उतर सके।
*सामुदायिक पुस्तकालय सीआरपीएफ का अभिनव प्रयास*
आयुक्त एवं डीआईजी तथा अन्य अधिकारियों ने सीआरपीएफ द्वारा स्थापित सामुदायिक पुस्तकालय का भी भ्रमण किया और वहां की शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। 11 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के द्वितीय कमांड अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया एवं एसी विनीत कुमार मिश्रा ने आयुक्त एवं डीआईजी को अवगत कराया कि यहां आसपास के बच्चे आकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। कई ऐसे बच्चे अध्ययन करते हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े हैं। उनकी सुविधा अनुरूप यहां पुस्तकों की उपलब्धता भी कराई जाती है, ताकि तैयारी करने में बच्चों को सुविधा हो सके। आयुक्त एवं डीआईजी ने इस सामुदायिक पुस्तकालय को सीआरपीएफ का अभिनव प्रयास बताया।
आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने कहा कि जवानों का रिक्रिएशन सेंटर/मनोरंजन केंद्र को पुस्तकालय का स्वरूप दिया गया है, जो सराहनीय कदम है। यहां प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़ी पुस्तकें रखी गई है। यह दूरदराज का क्षेत्र है। पढ़ने लिखने की उतनी समृद्ध व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गांव की छात्र-छात्राएं एवं सुधी पाठकों इस पुस्तकालय में आकर पढ़ते हैं। पुस्तकों के साथ-साथ यहां कंप्यूटर एवं इंटरनेट की कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है। डिस्प्ले स्क्रीन भी लगाया गया है।11 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के जवानों द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तक ले जाने की भी छूट दी गई है, जिससे विद्यार्थी पुस्तक अपने घर ले जाकर भी पढ़ाई करते हैं। कई विद्यार्थी जेपीएससी एवं एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़े हैं, जो इस पुस्तकालय से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने इस पुस्तकालय में और भी पुस्तकों की उपलब्धता कराते हुए मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की मजबूती से अधिक-से-अधिक विद्यार्थियों एवं सुधी पाठकों को इसका लाभ मिलेगा।
*डीआईजी राजकुमार लकड़ा* ने कहा कि आमजनों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए जवान कार्य कर रहे हैं। सामुदायिक पुलिसिंग की बात हो या सामुदायिक पुस्तकालय की सुविधा। विभिन्न सुविधाओं से लोगों की स्थिति को समृद्ध करने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक व्यवस्था को आमजन भी सहयोग करें, ताकि आमजनों को और मजबूत किया जा सके।
आयुक्त एवं डीआईजी ने सीआरपीएफ चौक, मंडल का भी भ्रमण किया और वहां 11 वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा की जा रही व्यवस्था की सराहना की। साथ ही आमजनों की सुविधा एवं सुरक्षा के साथ साथ-साथ अन्य व्यवस्था करते रहने की बात कही, ताकि स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिले।