महुआडांड़ बिरसा चौक में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान,5200 काटा गया चालान।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के निर्देश पर शनिवार को महुआडांड़ स्थित बिरसा चौक में मास्क की अनिवार्यता को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया.जहा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, कनीय अभियंता, संदीप टोप्पो, बाबुलाल उरांव और पुआनि शमीम खान के द्वारा लोगो का मास्क चेकिंग किया गया. जहां पैदल एवं दो पहिया और चार पहिया वाहन समेत अन्य लोग जो मास्क नहीं पहनें थे.उन सभी से 5200 रू जूर्माना भी वसूला भी गया।