नेतरहाट बरटोली निवासी ने कटहल के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या
नेतरहाट थाना क्षेत्र के बरटोली निवासी फुलमन किसान पिता मखलू किसान उम्र 23 वर्ष ने मंगलवार की रात कटहल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
यह घटना मंगलवार रात की है। जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना नेतरहाट थाना पुलिस को दी गई सूचना पाकर नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे एएसआई राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर हॉस्पिटल लातेहार भेज दिया है। इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया ग्रामीणों के सुचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा गया कि एक व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।जिसकी पहचान फुलमन किसान पिता मखलू किसान ग्राम बरटोली की गई। वहीं प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतर कर नेतरहाट थाना लाया गया कागज़ी कारवाई पुरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर हॉस्पिटल लातेहार भेज दिया गया है।