लोहरदगा कैमो महुआ टोली मे बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी की हुई मौत, मवेशी की मौत से किसान को हुआ भारी नुकसान
लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली में आसमानी बिजली गिरने से नईमउल अंसारी के गाय की मौत हो गई वही बता दें 5:00 बजे अचानक जोरदार बारिश एवं बिजली गरजने के साथ-साथ ठनका हुआ और आसमानी बिजली गिरने से गाय की मौत हो गई । वही किसान नईमउल अंसारी ने बताया कि मेरे घर का जीविकोपार्जन इसी गाय का दूध बेचकर होता था, उन्होंने कहा इस गाय की मौत से मुझे ₹40000 का नुकसान हुआ है एवं उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।