महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में डोर टू डोर जाकर किया गया वैक्सीनेशन का कार्य।
महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीति निखिल सुरीन के नेतृत्व में परहाटोली गनसा, बोड़ा कोना ,विश्रामपुर एवं अन्य ग्रामों का भ्रमण कर डोर टू डोर जाकर लोगों को कोरोना का टीका दिया गया।जो छुटे हुए या जो अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं वैसे लोगों को जागरूक कर टीकाकरण का कार्य किया गया है साथ ही जो बिहार हैं वैसे व्यक्ति को स्वास्थ्य जांच करते हुए टीकाकरण किया गया है।इस टीकाकरण अभियान में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेनू रवि, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो,एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद व महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल थे। वहीं सभी के द्वारा डोर टू डोर जा कर कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया गया।